Yatharth Sandesh
23 Sep, 2017 (Hindi)
History
दोस्त होने के बावजूद चंदबरदाई ने क्यों किया था पृथ्वीराज चौहान का वध
Sub Category: Bhakti Geet
/
0
Reviews
/ Write a Review
2084 Views
*दोस्त होने के बावजूद चंदबरदाई ने क्यों किया था पृथ्वीराज चौहान का वध
योद्धाओं की धरती
भारत की भूमि पर अनेक ¬योद्धाओं और महायोद्धाओं ने जन्म लिया है। अपने दुश्मन को धूल चटाकर विजयश्री हासिल करने वाले इन योद्धाओं ने कभी अपने प्राणों की परवाह नहीं की। हमारे इतिहास ने इन योद्धाओं को वीरगति से नवाजा, सदियां बीतने के बाद आज भी इन्हें शूरवीर ही माना जाता है लेकिन इन वीरों की निजी जिन्दगी कितनी मार्मिक और भावनाओं से भरी थी, इस पर शायद कभी विचार नहीं किया गया।
*प्रेमी और दोस्त*
एक अच्छा योद्धा, एक बेहतरीन दोस्त या प्रेमी भी हो सकता है, इस एंगल से कभी सोचा नहीं गया। आज हम आपको पृथ्वीराज चौहान की एक ऐसी कहानी सुनाएंगे जो उन्हें एक अचूक निशानेबाज तो दर्शाती ही है लेकिन एक सख्त देह के भीतर एक कोमल दोस्त और प्रेमी भी छिपा होता है, यह भी बताती है।
*अंतिम हिन्दू सम्राट*
दिल्ली पर शासन करने वाले आखिरी हिन्दू शासक पृथ्वीराज चौहान के नाम से कौन वाकिफ नहीं है। पृथ्वीराज एक ऐसे वीर योद्धा थे जिन्होंने बचपन में ही अपने हाथों से शेर का जबड़ा फाड़ दिया था। इतना ही नहीं आंखें ना होने के बावजूद अपने परमशत्रु मोहम्मद गोरी को मौत के घाट उतार दिया था।
*दोस्ती का किस्सा*
पृथ्वीराज एक महान योद्धा होने के साथ-साथ एक प्रेमी भी थे। संयोगिता और पृथ्वीराज की प्रेम कहानी इतिहास के पन्नों में बहुत खूबसूरती के साथ दर्ज है। लेकिन अपने बचपन के मित्र और राजकवि चंदबरदाई के साथ उनकी दोस्ती के किस्सों को बहुत ही कम लोग जानते होंगे।
*नाना का शासन*
बात उन दिनों की है जब अपने नाना की गद्दी संभालने के लिए पृथ्वीराज ने दिल्ली का शासन संभाला था। दरअसल दिल्ली के पूर्व शासक अनंगपाल का कोई पुत्र नहीं था इसलिए उन्होंने अपने दामाद और अजमेर के महाराज सोमेश्वर चौहान से यह अनुरोध किया कि वह अपने पुत्र पृथ्वीराज को दिल्ली की सत्ता संभालने दें।
*दिल्ली के शासक*
सोमेश्वर चौहान ने इस अनुरोध को स्वीकार कर लिया और पृथ्वीराज चौहान दिल्ली के शासक बन गए। एक तरफ जहां पृथ्वीराज दिल्ली की सत्ता संभाल रहे थे वहीं दूसरी ओर कन्नौज के शासक जयचंद ने अपनी पुत्री संयोगिता के स्वयंवर की घोषणा कर दी।
*संयोगिता का निश्चय*
जयचंद, पृथ्वीराज के गौरव और उनकी आन से ईर्ष्या रखता था इसलिए उसने इस स्वयंवर में पृथ्वीराज को निमंत्रण नहीं भेजा। इसी दौरान कन्नौज में एक चित्रकार, बड़े-बड़े राजा-महाराजाओं से चित्र लेकर आया। पृथ्वीराज चौहान का चित्र देखकर सभी स्त्रियां उनके आकर्षण की वशीभूत हो गईं। जब संयोगिता ने पृथ्वीराज का यह चित्र देखा तब उसने मन ही मन यह वचन ले लिया कि वह पृथ्वीराज को ही अपना वर चुनेंगी।
*मोहित हुए पृथ्वीराज*
वह चित्रकार जब दिल्ली गया तब वह संयोगिता का चित्र भी अपने साथ ले गया था। संयोगिता की खूबसूरती ने पृथ्वीराज चौहान को भी मोहित कर दिया। दोनों ने ही एक-दूसरे से विवाह करने की ठान ली। पृथ्वीराज को भले ही निमंत्रण ना भेजा गया हो लेकिन उन्होंने उसमें शामिल होने का निश्चय कर लिया था।
*पृथ्वीराज का अपमान*
पृथ्वीराज का अपमान करने के उद्देश्य से जयचंद ने उन्हें स्वयंवर में तो आमंत्रित नहीं किया, लेकिन मुख्य द्वार पर उनकी मूर्ति को ऐसे लगवा दिया जैसे कोई द्वारपाल खड़ा हो।
*मूर्ति के गले में वरमाला*
स्वयंवर के दिन जब महल में देश के कोने-कोने से आए राजकुमार उपस्थित थे तब संयोगिता को कहीं भी पृथ्वीराज नजर नहीं आए। इसलिए वह द्वारपाल की भांति खड़ी पृथ्वीराज की मूर्ति को ही वरमाला पहनाने आगे बढ़ी। जैसे ही संयोगिता ने वरमाला मूर्ति को डालनी चाहे वैसे ही यकायक मूर्ति के स्थान पर पृथ्वीराज चौहान आ खड़े हुए और माला पृथ्वीराज के गले में चली गई।
*प्रेम बना गलती*
अपनी पुत्री की इस हरकत से क्षुब्ध जयचंद, संयोगिता को मारने के लिए आगे बढ़ा लेकिन इससे पहले की जयचंद कुछ कर पाता पृथ्वीराज, संयोगिता को लेकर भाग गए। लेकिन उनका प्रेम उनके लिए सबसे बड़ी गलती बन गया।
*गोरी का प्रतिशोध*
इधर संयोगिता और पृथ्वीराज खुशहाल जीवन व्यतीत कर रहे थे, वहीं जयचंद मोहम्मद गोरी के साथ मिलकर पृथ्वीराज को मारने की योजना बनाने लगा।
*बंधक बने पृथ्वीराज*
पृथ्वीराज चौहान ने मोहम्मद गोरी को 16 बार धूल चटाई थी लेकिन हर बार उसे जीवित छोड़ दिया। गोरी ने अपनी हार का और जयचंद ने अपने अपमान का बदला लेने के लिए एक-दूसरे से हाथ मिला लिया। जयचंद ने अपना सैनिक बल पृथ्वीराज चौहान को सौंप दिया, जिसके फलस्वरूप युद्ध में पृथ्वीराज चौहान को बंधक बना लिया गया।
*जला दी आंखें*
बंधक बनाते ही मोहम्मद गोरी ने पृथ्वीराज चौहान की आंखों को गर्म सलाखों से जला दिया और कई अमानवीय यातनाएं भी दी गईं। अंतत: मोहम्मद गोरी ने पृथ्वीराज चौहान को मारने का फैसला कर लिया।
*पृथ्वीराज की खूबी*
इससे पहले कि मोहम्मद गोरी पृथ्वीराज को मार पाता, पृथ्वीराज के करीबी दोस्त और राजकवि चंद्रवरदाई ने गोरी को पृथ्वीराज की एक खूबी बताई।
*शब्दभेदी बाण*
दरअसल पृथ्वीराज चौहान, शब्दभेदी बाण चलाने में माहिर थे। वह आवाज सुनकर तीर चला सकते थे। गोरी ने पृथ्वीराज को अपनी यह कला दिखाने का आदेश दिया।
*बरदाई के दोहे*
प्रदर्शन आरंभ करने का आदेश देते ही पृथ्वीराज ने समझ लिया कि गोरी कितनी दूरी और किस दिशा में बैठा है। उनकी सहायता करने के लिए चंद्रवरदाई ने भी दोहों की सहायता से पृथ्वीराज को गोरी की बैठकी समझाई।
*एक-दूसरे का वध*
पृथ्वीराज ने बाण चलाया जिससे मोहम्मद गोरी धाराशायी हो गया। कहते हैं दुश्मन के हाथ से मरने से अच्छा है किसी अपने के हाथ से मरा जाए। बस यही सोचकर चंद्रवरदाई और पृथ्वीराज ने एक-दूसरे का वध कर अपनी दोस्ती का बेहतरीन नमूना पेश किया। जब संयोगिता को इस बात की खबर मिली तब वह भी एक वीरांगना की तरह सती हो गई।
*एक लाठी हर कोई तोड़ सकता है पर लाठी के बंडल को कोई नही तोड़ सकता है ये बात उस समय भी सिद्ध हुई थी और आज भी सिद्ध हो रही है इसलिये सभी हिन्दू भाईयो को लाठी ना बन कर लाठी का बंडल बनने की जरूरत है अगर उस समय पृथ्वीराज चौहान का अन्य भारत के राजाओ ने साथ दिया होता और जयचन्द गद्दार नही निकलता तो मुगल अंग्रेज तमाम विदेशी आक्रमणकारी भारत में नही घुस पाते और जातिवाद क्षेत्रवाद स्वार्थ के कारण उस समय भी भारत के राजा एकजुठ नही थे और उसका परिणाम ये रहा की भारत में विदेशी आक्रमणकारी आते गए देश को लूटते रहे और उसका परिणाम हम सभी भारतवाशी आज भी भुगत रहे हे*
*"एकजुठ हो जाओ हिन्दू भाइयो और जातिवाद त्यागकर हिन्दू बनो और धर्म और देश की रक्षा और हित के लिए आगे आओ एकजुठ नही हुए और जातिवाद क्षेत्रवाद में बटे रहे तो जो कश्मीरी हिन्दुओ के साथ हुआ वो आपके साथ हो सकता हे आपकी पीढ़ियों के साथ हो सकता हे अब भी समय हे एकजुठ हो जाओ वरना आगे सम्भलना तो छोड़िये भागने का मोका भी नही मिलेंगा"*
ये कोई कहानी या उदाहरण नही है ये सच्चाई की वो कडी है जो वामपंथी के कारण सनातन. से छिपायी गयी है। पढ कर क्या मिला। ये आप पर निर्भर है ।कि आपकी आने वाली पिढी को आप क्या देना चाहते हैं?
योद्धाओं की धरती
भारत की भूमि पर अनेक ¬योद्धाओं और महायोद्धाओं ने जन्म लिया है। अपने दुश्मन को धूल चटाकर विजयश्री हासिल करने वाले इन योद्धाओं ने कभी अपने प्राणों की परवाह नहीं की। हमारे इतिहास ने इन योद्धाओं को वीरगति से नवाजा, सदियां बीतने के बाद आज भी इन्हें शूरवीर ही माना जाता है लेकिन इन वीरों की निजी जिन्दगी कितनी मार्मिक और भावनाओं से भरी थी, इस पर शायद कभी विचार नहीं किया गया।
*प्रेमी और दोस्त*
एक अच्छा योद्धा, एक बेहतरीन दोस्त या प्रेमी भी हो सकता है, इस एंगल से कभी सोचा नहीं गया। आज हम आपको पृथ्वीराज चौहान की एक ऐसी कहानी सुनाएंगे जो उन्हें एक अचूक निशानेबाज तो दर्शाती ही है लेकिन एक सख्त देह के भीतर एक कोमल दोस्त और प्रेमी भी छिपा होता है, यह भी बताती है।
*अंतिम हिन्दू सम्राट*
दिल्ली पर शासन करने वाले आखिरी हिन्दू शासक पृथ्वीराज चौहान के नाम से कौन वाकिफ नहीं है। पृथ्वीराज एक ऐसे वीर योद्धा थे जिन्होंने बचपन में ही अपने हाथों से शेर का जबड़ा फाड़ दिया था। इतना ही नहीं आंखें ना होने के बावजूद अपने परमशत्रु मोहम्मद गोरी को मौत के घाट उतार दिया था।
*दोस्ती का किस्सा*
पृथ्वीराज एक महान योद्धा होने के साथ-साथ एक प्रेमी भी थे। संयोगिता और पृथ्वीराज की प्रेम कहानी इतिहास के पन्नों में बहुत खूबसूरती के साथ दर्ज है। लेकिन अपने बचपन के मित्र और राजकवि चंदबरदाई के साथ उनकी दोस्ती के किस्सों को बहुत ही कम लोग जानते होंगे।
*नाना का शासन*
बात उन दिनों की है जब अपने नाना की गद्दी संभालने के लिए पृथ्वीराज ने दिल्ली का शासन संभाला था। दरअसल दिल्ली के पूर्व शासक अनंगपाल का कोई पुत्र नहीं था इसलिए उन्होंने अपने दामाद और अजमेर के महाराज सोमेश्वर चौहान से यह अनुरोध किया कि वह अपने पुत्र पृथ्वीराज को दिल्ली की सत्ता संभालने दें।
*दिल्ली के शासक*
सोमेश्वर चौहान ने इस अनुरोध को स्वीकार कर लिया और पृथ्वीराज चौहान दिल्ली के शासक बन गए। एक तरफ जहां पृथ्वीराज दिल्ली की सत्ता संभाल रहे थे वहीं दूसरी ओर कन्नौज के शासक जयचंद ने अपनी पुत्री संयोगिता के स्वयंवर की घोषणा कर दी।
*संयोगिता का निश्चय*
जयचंद, पृथ्वीराज के गौरव और उनकी आन से ईर्ष्या रखता था इसलिए उसने इस स्वयंवर में पृथ्वीराज को निमंत्रण नहीं भेजा। इसी दौरान कन्नौज में एक चित्रकार, बड़े-बड़े राजा-महाराजाओं से चित्र लेकर आया। पृथ्वीराज चौहान का चित्र देखकर सभी स्त्रियां उनके आकर्षण की वशीभूत हो गईं। जब संयोगिता ने पृथ्वीराज का यह चित्र देखा तब उसने मन ही मन यह वचन ले लिया कि वह पृथ्वीराज को ही अपना वर चुनेंगी।
*मोहित हुए पृथ्वीराज*
वह चित्रकार जब दिल्ली गया तब वह संयोगिता का चित्र भी अपने साथ ले गया था। संयोगिता की खूबसूरती ने पृथ्वीराज चौहान को भी मोहित कर दिया। दोनों ने ही एक-दूसरे से विवाह करने की ठान ली। पृथ्वीराज को भले ही निमंत्रण ना भेजा गया हो लेकिन उन्होंने उसमें शामिल होने का निश्चय कर लिया था।
*पृथ्वीराज का अपमान*
पृथ्वीराज का अपमान करने के उद्देश्य से जयचंद ने उन्हें स्वयंवर में तो आमंत्रित नहीं किया, लेकिन मुख्य द्वार पर उनकी मूर्ति को ऐसे लगवा दिया जैसे कोई द्वारपाल खड़ा हो।
*मूर्ति के गले में वरमाला*
स्वयंवर के दिन जब महल में देश के कोने-कोने से आए राजकुमार उपस्थित थे तब संयोगिता को कहीं भी पृथ्वीराज नजर नहीं आए। इसलिए वह द्वारपाल की भांति खड़ी पृथ्वीराज की मूर्ति को ही वरमाला पहनाने आगे बढ़ी। जैसे ही संयोगिता ने वरमाला मूर्ति को डालनी चाहे वैसे ही यकायक मूर्ति के स्थान पर पृथ्वीराज चौहान आ खड़े हुए और माला पृथ्वीराज के गले में चली गई।
*प्रेम बना गलती*
अपनी पुत्री की इस हरकत से क्षुब्ध जयचंद, संयोगिता को मारने के लिए आगे बढ़ा लेकिन इससे पहले की जयचंद कुछ कर पाता पृथ्वीराज, संयोगिता को लेकर भाग गए। लेकिन उनका प्रेम उनके लिए सबसे बड़ी गलती बन गया।
*गोरी का प्रतिशोध*
इधर संयोगिता और पृथ्वीराज खुशहाल जीवन व्यतीत कर रहे थे, वहीं जयचंद मोहम्मद गोरी के साथ मिलकर पृथ्वीराज को मारने की योजना बनाने लगा।
*बंधक बने पृथ्वीराज*
पृथ्वीराज चौहान ने मोहम्मद गोरी को 16 बार धूल चटाई थी लेकिन हर बार उसे जीवित छोड़ दिया। गोरी ने अपनी हार का और जयचंद ने अपने अपमान का बदला लेने के लिए एक-दूसरे से हाथ मिला लिया। जयचंद ने अपना सैनिक बल पृथ्वीराज चौहान को सौंप दिया, जिसके फलस्वरूप युद्ध में पृथ्वीराज चौहान को बंधक बना लिया गया।
*जला दी आंखें*
बंधक बनाते ही मोहम्मद गोरी ने पृथ्वीराज चौहान की आंखों को गर्म सलाखों से जला दिया और कई अमानवीय यातनाएं भी दी गईं। अंतत: मोहम्मद गोरी ने पृथ्वीराज चौहान को मारने का फैसला कर लिया।
*पृथ्वीराज की खूबी*
इससे पहले कि मोहम्मद गोरी पृथ्वीराज को मार पाता, पृथ्वीराज के करीबी दोस्त और राजकवि चंद्रवरदाई ने गोरी को पृथ्वीराज की एक खूबी बताई।
*शब्दभेदी बाण*
दरअसल पृथ्वीराज चौहान, शब्दभेदी बाण चलाने में माहिर थे। वह आवाज सुनकर तीर चला सकते थे। गोरी ने पृथ्वीराज को अपनी यह कला दिखाने का आदेश दिया।
*बरदाई के दोहे*
प्रदर्शन आरंभ करने का आदेश देते ही पृथ्वीराज ने समझ लिया कि गोरी कितनी दूरी और किस दिशा में बैठा है। उनकी सहायता करने के लिए चंद्रवरदाई ने भी दोहों की सहायता से पृथ्वीराज को गोरी की बैठकी समझाई।
*एक-दूसरे का वध*
पृथ्वीराज ने बाण चलाया जिससे मोहम्मद गोरी धाराशायी हो गया। कहते हैं दुश्मन के हाथ से मरने से अच्छा है किसी अपने के हाथ से मरा जाए। बस यही सोचकर चंद्रवरदाई और पृथ्वीराज ने एक-दूसरे का वध कर अपनी दोस्ती का बेहतरीन नमूना पेश किया। जब संयोगिता को इस बात की खबर मिली तब वह भी एक वीरांगना की तरह सती हो गई।
*एक लाठी हर कोई तोड़ सकता है पर लाठी के बंडल को कोई नही तोड़ सकता है ये बात उस समय भी सिद्ध हुई थी और आज भी सिद्ध हो रही है इसलिये सभी हिन्दू भाईयो को लाठी ना बन कर लाठी का बंडल बनने की जरूरत है अगर उस समय पृथ्वीराज चौहान का अन्य भारत के राजाओ ने साथ दिया होता और जयचन्द गद्दार नही निकलता तो मुगल अंग्रेज तमाम विदेशी आक्रमणकारी भारत में नही घुस पाते और जातिवाद क्षेत्रवाद स्वार्थ के कारण उस समय भी भारत के राजा एकजुठ नही थे और उसका परिणाम ये रहा की भारत में विदेशी आक्रमणकारी आते गए देश को लूटते रहे और उसका परिणाम हम सभी भारतवाशी आज भी भुगत रहे हे*
*"एकजुठ हो जाओ हिन्दू भाइयो और जातिवाद त्यागकर हिन्दू बनो और धर्म और देश की रक्षा और हित के लिए आगे आओ एकजुठ नही हुए और जातिवाद क्षेत्रवाद में बटे रहे तो जो कश्मीरी हिन्दुओ के साथ हुआ वो आपके साथ हो सकता हे आपकी पीढ़ियों के साथ हो सकता हे अब भी समय हे एकजुठ हो जाओ वरना आगे सम्भलना तो छोड़िये भागने का मोका भी नही मिलेंगा"*
ये कोई कहानी या उदाहरण नही है ये सच्चाई की वो कडी है जो वामपंथी के कारण सनातन. से छिपायी गयी है। पढ कर क्या मिला। ये आप पर निर्भर है ।कि आपकी आने वाली पिढी को आप क्या देना चाहते हैं?
Other Blogs
-
अंतिम उपदेश - परमहंस स्वामी श्री बज्रानन्द जी महाराज -
श्री परमहंस आश्रम शिवपुरी (आश्रम दृश्य) -
मोदी जी को उनके जन्म दिन पर उनकी माँ द्वारा गीता भेंट -
discourse on Guru Purnima festival by maharaj ji -
CM Mulayam singh at ashram -
Geeta in education -
Lalu Yadav at asrham -
CM Akhilesh Yadav at Ashram -
CM Akhilesh Yadav at Ashram -
Prseident of India receiving Yatharth Geeta