Blog

NKS

Yatharth Sandesh
25 Jun, 2017(Hindi)
Prime News

प्राचीन ज्ञान की वजह से ‘गुरु’ है भारत : दलाई लामा

/
0 Reviews
Write a Review

1984 Views

 
बेंगलुरु – तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा ने मंगलवार को कहा कि, हमारे समाज में मौजूद सामंती व्यवस्था की वजह से जाति के नाम पर सामाजिक न्याय का अभाव रहा किंतु इसका धर्म से कोई लेनादेना नहीं है। स्वयं को प्राचीन भारतीय मूल्यों और ज्ञान का दूत बताते हुए दलाई लामा ने कहा, ‘भारत गुरु है और हम उसके चेले हैं। हम विश्वसनीय चेले हैं क्योंकि हमने आपके प्राचीन ज्ञान को सहेज रखा है।’

गौरलतब है कि पिछले महीने उनकी अरुणाचल प्रदेश की यात्रा पर चीन ने नाराजगी प्रकट की थी। दलाई लामा ने यहां ‘सामाजिक न्याय और डॉ. बी. आर. आंबेडकर’ विषय पर राज्यस्तरीय सेमिनार को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैं खुद को भारत का सपूत भी मानता हूं क्योंकि मेरे मस्तिष्क की हर कोशिका प्राचीन भारतीय ज्ञान से भरी हुई है और मेरा शरीर भारतीय दाल और चावल से चलता है।’

Featured Posts

Reviews

Write a Review

Select Rating