चैंपियंस ट्रोफी फाइनल में पाकिस्तान की भारत पर जीत के बाद जम्मू-कश्मीर में धर्मांधों ने पटाखें फोडकर मनाया जश्न
/
0 Reviews
/ Write a Review
1928 Views
श्रीनगर – चैंपियंस ट्रोफी फाइनल में पाकिस्तान की भारत पर जीत का कश्मीर में जश्न मनाया गया। घाटी में कई जगहों पर धर्मांध लोगों ने इस जीत पर पटाखे फोड़े। कुछ जगह तो युवकों की सुरक्षाबलों पर आक्रमण किया आैर सुरक्षाबलों के शिविरों की आेर पटाखे फेंके।
श्रीनगर में धर्मांध युवाओं ने पटाखे छोड़े, पाकिस्तानी झंडे लहराए और भारत विरोधी नारे भी लगाए। श्रीनगर के फतेहकदाल और साकीदफर और अनंतनाग में पुलिस और सुरक्षाबलों को कैंपों की तरफ पटाखा फेंकते युवाओं को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े।