Blog

NKS

Yatharth Sandesh
25 Jun, 2017(Hindi)
Prime News

धर्मनिरपेक्षता से हिन्दू धर्म समाप्त करने का षड्यंत्र – डॉ. नील माधव दास, संस्थापक अध्यक्ष, तरुण हिन्दू, झारखंड

/
0 Reviews
Write a Review

1713 Views

 
रामनाथी (गोवा) – ‘धर्मनिरपेक्षता की निरर्थकता’ इस विषय पर बोलते हुए डॉ. नील माधव दास ने कहा कि,

१. धर्मनिरपेक्षता के नाम पर पश्‍चिम बंगाल, असम, अरुणाचल प्रदेश, जम्मू-काश्मीर और दक्षिण के कुछ राज्य यहां मुसलमान राजनीतिक दृष्टि से मुख्य भूमिका निभा रहे हैं ।

२. देश के किसानों सर्वाधिक आत्महत्या कर रहे हैं, तब भी केंद्रशासन वर्तमान में मुसलमानों को धर्मनिरपेक्षता के नामपर ५०० करोड रुपए विविध योजनाआें एवं अनुदान से दे रही है । मुसलमानों को दी जानेवाली ये सुविधाएं केंद्र में भाजपा शासन आने पर न्यून होंगी, ऐसा लगा था; परंतु वैसा न होकर उन सुविधाआें में वृद्धि हुई । इसका कारण है धर्मनिरपेक्षता !

३. धर्मनिरपेक्षता के राज में ‘हिन्दू’ कहना ‘सांप्रदायिक’ होता जा रहा है ।

४. धर्मनिरपेक्षता घातक है । इससे मुसलमान, ईसाई और साम्यवादी एकजुट हो रहे हैं और उसके माध्यम से सुविधाएं लूट रहे हैं । ये तीनों अपनी शक्ति बढाकर हिन्दू धर्म समाप्त करने का षड्यंत्र रच रहे हैं ।

५. धर्मनिरपेक्षता के नाम पर ‘इस्लामी राष्ट्र’ घोषित करने का प्रयास किया जा रहा है, हम सभी को ‘हिन्दू राष्ट्र’ स्थापित करने के लिए कठोर परिश्रम करना पडेगा । आज के काल साम्यवाद और धर्मनिरपेक्षता इन दोनों शब्दों का कोई अर्थ नही रहा ।

Featured Posts

Reviews

Write a Review

Select Rating