शिक्षा से राष्ट्रीयता को जोडना बेहद आवश्यक : योगी आदित्यनाथजी
/
0 Reviews
/ Write a Review
2627 Views
कानपुर – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथजी ने गुरुवार को कानपुर में कहा कि, संस्कारों को शिक्षा, शिक्षा को राष्ट्रीयता और रचनात्मकता के साथ जोड़ा होता तो कश्मीर घाटी में पत्थर फेंकने के दृश्य न देखने पडते। महीनों तक बंद रहने के बाद जब विद्यालय-कॉलेज खुलते हैं धर्मांध युवकोंकी ओर से सुरक्षाबलों पर पत्थर बरसाए जाते हैं।
बाल भवन में बच्चों के ग्रीष्म शिवीर में पहुंचे योगीजी ने कहा कि, जेएनयू हो या पश्चिम बंगाल का जादवपुर विश्वविद्यालय या हैदराबाद की कोई विश्वविद्यालय, या फिर उच्च शिक्षाकेन्द्र, यहां कुछ देशविरोधी लोग अपने मूल और मूल्यों से भटककर अपने ही राष्ट्र और समाज के खिलाफ द्रोह करते दिखते हैं। यह विकृत स्थिति है। जब भटकाव होगा और उसको गलत दिशा मिलेगी तो ऐसे दृश्य सामने आएंगे। बच्चों की स्थिति बीज जैसी है, यदि उसे आगे बढ़ाना है तो संस्कारों के साथ रचनात्मक दृष्टि देनी होगी।