टोडरमल की दानवीरता
/
0 Reviews
/ Write a Review
2271 Views
आज का समाज वैश्यों को कंजूस ही समझता है, जो कि इस भांड बॉलीवुड की देन है , लेकिन इतिहास गवाह है, की धर्म के लिए जब भी सनातन की मान मर्यादा बचाने की बारी आई ! वैश्य कभी पीछे नही हटे !!
एक घटना है जब गुरुगोविंद सिंहः के बच्चो की मुसलमानो ने निर्मम हत्या कर दी, मुसलमान यह दवाब डाल चुके थे, के उनका दाह संस्कार भी नही होने देंगे !! सभी सिख सरदार भी बस दूर खड़े तमाशा देख रहे थे !!
तब एक हिन्दू बनिया टोडरमल जी आगे आये, उन्होंने जमीन पर सोने के सिक्के बिछाकर मुसलमानो से जमीन खरीदी , जिन पर गुरु गोविंद सिंह के बच्चो का दाह संस्कार हो सके !!
आज उनकी कीमत लगभग 150 से 180 करोड़ रुपये तक बेठती है !!
आज भी अगर आप गांवो में जाये, तो ना जाने कितनी असंख्य धर्मशाला, गौशाला, शिक्षण संस्थान बनियो ने समाज को दान करी है !!
उनके जैसा दानवीर कोई नही !! गौ-ब्राह्मण-भूमि की रक्षा के लिए वैश्यों का धन दान अतुलनीय है !!
चतुराई ओर व्यापार बनिया किसी स्कूल में सीखकर नही आता, यह जन्मजात उसके रक्त में होता है !!