अमरीका में स्तिथि है ये अद्भुत सरस्वती मूर्ति, पर इसे भारत ने नहीं इंडोनेशिया ने बनवाया है !
/
0 Reviews
/ Write a Review
1967 Views
अक्सर जब आप माता सरस्वती की प्रतिमा देखते होंगे तो आपने उन्हें हंस बैठे हुए ही देखा होगा, उनके हाथों में वीणा होती है, पर ये जो ऊपर तस्वीर में मूर्ति आप देख रहे है इसमें माता सरस्वती खड़ी मुद्रा में है और उनके सामने कुछ बच्चे बैठकर पढाई कर रहे है ये मूर्ति वाकई काफी सुन्दर है, और 26 फ़ीट ऊँची है ये मूर्ति भारत में नहीं बल्कि अमरीका की राजधानी वाशिंगटन के एक दूतावास में लगाई गयी है
और आप जानकर चौंक जायेंगे ये भारतीय दूतावास में नहीं बल्कि इंडोनेशिया के दूतावास में लगाई गयी है जी हां, इंडोनेशिया की सरकार ने अपने अमरीकी दूतावास में ये सरस्वती मूर्ति लगाई है इंडोनेशिया ने इस मूर्ति को स्थापित कर अमरीका में अपने देश के बारे में सन्देश दिया है की उनका देश शिक्षा का देश है, और उनके देश की शिक्षा को दर्शाने के लिए माता सरस्वती की मूर्ति को लगाया गया है अब यही सरस्वती मूर्ति अगर JNU जैसे किसी संस्थान में लगाया जाये तो इसपर हंगामा मचा दिया जायेगा पर मुस्लिम देश ने अपने दूतावास में इसे लगाया है