Blog

NKS

Yatharth Sandesh
12 Aug, 2017(Hindi)
National

ईद पर भगवान कृष्ण को लेकर प्रशांत भूषण ने कीया विवादीत ट्वीट !

/
0 Reviews
Write a Review

1862 Views

 
नर्इ देहली : स्वराज अभियान के संस्थापक और वकील प्रशांत भूषण ने ईद के मौके पर गंगा-जमुना तहजीब को लेकर कुछ ऐसा ट्वीट किया कि, लोगों का गुस्सा फुट पडा। प्रशांत भूषण ने अपने इस ट्वीट में हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल पेश करती भगवान कृष्ण की एक ऐसी तस्वीर शेयर की कि लोग उनपर ही पिल पडे। लोगों ने प्रशांत भूषण से कहा कि, जो ज्ञान यहां दे रहे हो ये उन मुस्लिम आतंकियों को जाकर दो जिनको तुम बचाने का प्रयास करते हो। इससे पहले भी प्रशांत भूषण ने जब भगवान कृष्ण पर ट्वीट करते हुए उन्हे सबसे बडा इव टीज़र बताया था तो खूब हंगामा हुआ था। दरअसल पूर्व आप नेता प्रशांत भूषण ने ट्वीट करते हुए लिखा, इस तस्वीर में जो गंगा-जमुनी तहजीब की सांस्कृतिक और धार्मिक एकता दिखाई गयी है वो भारत की ताकद है। आज ये खतरे में है।

प्रशांत भूषण ने जो दो तस्वीर ट्वीट की उसमें से एक पर चार पंक्तियां लिखी गई थी। वो पंक्तियां कुछ इस तरह से हैं . . .

आज का धन्यवाद
उस तहजीब को
जहां कृष्ण दिखाए ईद का चांद
और करे राम को इकबाल ‘हिंदुस्तान का इमाम’

जो दूसरी तस्वीर प्रशांत भूषण ने ट्वीट की है उसमें सर्वधर्म समभाव दिखाया गया है। इस तस्वीर में भगवान कृष्ण के साथ मुस्लिम वेशभूषा में एक शख्स खडा है जिसे भगवान कृष्ण आसमान की आेर कुछ दिखा रहे हैं। लोग इन दोनों तस्वीरों को लेकर प्रशांत भूषण पर पिल पडे हैं।

प्रशांत भूषण के इस ट्वीट पर यूजर्स लिख रहे हैं कि, भाड में गया तेरा तहजीब। वहीं कुछ यूजर्स ने उन्हें लिखा कि कृष्ण युग में मुसलमान तो थे ही नहीं, ये किसी सनकी सेक्यूलर के मन की फालतू उपज है। कुछ यूजर ने तो प्रशांत भुषण के उस बयान पर भी चुटकी ले ली जिसमें उन्होंने कहा था कि भगवान कृष्ण इव टीज़र थे। ऐसे ही बहुत से कमेंट आए जिसमें यूजर्स ने प्रशांत भूषण पर निशाना साधा।

Featured Posts

Reviews

Write a Review

Select Rating