Blog

NKS

Yatharth Sandesh
28 Sep, 2017(Hindi)
National

महाराष्ट्र : गोंदिया जिले में नवरात्रि पर बेचे जा रहे है ‘I Love Pakistan’ लिखे गुब्बारे !

/
0 Reviews
Write a Review

2048 Views

 
गोंदिया : गोंदिया शहर के गांधी चौक में दुर्गोत्सव के दौरान पाकिस्तान के प्रति प्रेम व्यक्त करनेवाले शब्द लिखे गुब्बारे छोटे बच्चों के हाथ में नागरिकों में खलबली मच गई । युवा सेना के कार्यकर्ताओं से इसकी जानकारी मिलते ही गोंदिया शहर पुलिस ने इन गुब्बारों को जब्त कर लिया है । गुब्बारे बेचनेवाले व्यापारियों से पता चला है कि, थोक में यह गुब्बारे उन्होंने मुंबई के मिर्ची बाजार से खरीदे थे । बताया जा रहा है कि, दुर्गोत्सव के दौरान साम्प्रदायिक तनाव उत्पन्न करने के उद्देश से कुछ असामाजिक तत्वों ने ‘I Love Pakistan’ और ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ लिखे हुए गुब्बारे बाजार में उतार दिए थे ।
पुलिस ने ३ व्यापारियों के पास से इस प्रकार के १००० से अधिक गुब्बारे को जब्त कर उनकी जांच की । गोंदिया के गुब्बारे व्यापारी वकील बैलानी, दौलत मेघानी और हजरत छोटलानी को बुलाकर पुलिस ने उन्हें सतर्क किया है कि, वे अपने पास मौजूद गुब्बारे की जांच करें । मौजूद बलून पर कहां का लोगो है अथवा इस प्रकार के बलून बेचे तो नहीं जा रहे हैं, इसके प्रति सावधानी बरतने की सूचना पुलिस ने व्यापारियों को दी है । इस प्रकार के गुब्बारे बेचते हुए कोई भी पाया गया तो सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी पुलिस ने दी है ।

Featured Posts

Reviews

Write a Review

Select Rating