Blog

NKS

Yatharth Sandesh
28 Sep, 2017(Hindi)
National

लड़कियां बेचने के आरोप में धरा गया मुख्य काजी : क्या यह मिडीया के लिए ‘ब्रेकिंग न्यूज’ नहीं ?

/
0 Reviews
Write a Review

2027 Views

 
जनसत्ता में प्रकाशित हुए वृत्त के अनुसार पुलिस ने ‘अनुबंध पर शादी’ कराने वाले एक गिरोह का भंडाफोड किया है जो मध्य पूर्व और खाड़ी देश के पुरुषों के साथ यहां की स्थानीय महिलाओं और नाबालिग लडकियों की शादी कराते हैं । एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को बताया कि पुलिस ने इस मामले में २० व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें आठ विदेशी नागरिक शामिल हैं। विदेशी नागरिक शादी करके नाबालिग लड़कियां यहां से खाडी देश ले जाने के लिए आए थे। इन सब की उम्र ५०-६० साल बताई जा रही हैं। वहीं एक की उम्र तो करीब ८० साल है।

पुलिस ने तीन काजियों (शादी कराने वाले लोग), चार मकान मालिकों और पांच एजेंटो/ दलालों को गिरफ्तार किया है जो इस तरह की शादी संपन्न कराते हैं। इन काजियों में फरीद अहमद नाम का मुंबई का चीफ काजी भी शामिल है। इसे इस रैकेट का सरगना बताया जा रहा है।

हैदराबाद पुलिस ने पहले भी पुराने नगर क्षेत्र में कई ऐसे गिरोहों का भंडाफोड़ किया है जो जाली दस्तावेजों के जरिए ऐसी शादियां करवाते थे। उन्होंने कहा था कि शादी के वक्त, दुल्हन को ‘तलाक’ के कोरे बॉन्ड पेपर पर हस्ताक्षर करने के लिए कहा जाता है।

यह न्यूज पढनेपर कुछ सूत्र ध्यान में आए

१. इस काजी को इतना घिनौना काम करते हुए पकडा गया है परंतु फिर भी मिडीया इसपर कोर्इ ‘ब्रेकिंग न्यूज’ या चर्चासत्र दिखार्इ नहीं दिए ? ना कोर्इ सेक्युलर, मानवाधिकार तथा स्त्री-मुक्ति संगठन के कार्यकर्ता इस विषयपर कुछ ‘टिप्पणी’ देने के लिए सामने आए है ?

२. यदि इस प्रकार का आरोप भी किसी हिन्दू साधू या संत पर होता है या उन्हें इस विषय में गिरफ्तार किया जाता है, तो तुरंत सभी मिडीया ‘ब्रेकिंग न्यूज’ बना देते है तथा कर्इ हिन्दूद्वेषी व्यक्तियों को बुलाकर हिन्दू धर्म का अपमान करना प्रारंभ करते है । इसीलिए अब हिन्दूआें ने जागरूक होकर इस प्रकार के दोगले मिडीया का पूर्ण बहिष्कार कर देना चाहिए ।

३. ‘लव जिहाद’ के भी कर्इ केसेस में यह बात सामने आर्इ है की कर्इ हिन्दू लडकियों को निकाह के बाद खाडी देशोे में बेचा गया है । इस प्रकार के रैकेट में जो लडकियां फसी है, उनमें से कुछ लडकियां ‘लव जिहाद’ की शिकार भी हो सकती है । इसलिए हिन्दू युवतियों को ‘लव जिहाद’ के विषय में सतर्क रहना चाहिए ।

Featured Posts

Reviews

Write a Review

Select Rating