पटना डीएम का ‘फतवा’ : मुहर्रम से पहले ही पूरा कर लिया जाए दुर्गा प्रतिमा विसर्जन
/
0 Reviews
/ Write a Review
2003 Views
इस दु:स्थिती का प्रमुख कारण आज का हिन्दू समाज ही है, जो हिन्दूआें की समस्याआें के प्रति मृतवत हो चुका है । कर्इ हिन्दू केवल अपना तथा अपने परिवार का ही विचार करते है । दुसरी आेर देखा जाए तो मुस्लिम तथा र्इसार्इ समुदाय अपने धर्म के प्रति जागरूक तथा संगठित है, इसीलिए कोर्इ भी प्रशासकीय अधिकारी उनके विरूद्ध इस प्रकार के निर्देश देने का विचार करने का साहस भी नहीं कर सकते ।
यदि हिन्दू इसी प्रकार निद्रिस्त रहेंगे, तो आनेवाले भविष्य में उनका अस्तित्व ही संकट में आनेवाला है । इसीलिए सभी हिन्दूआें ने धर्मशिक्षा लेकर धर्म के प्रति अभिमान जागृत करना तथा संगठित होकर हिन्दूआें की समस्याआें के विरूद्ध आवाज उठाना यह समय की आवश्यकता है ।