शस्त्र पूजन का कार्यक्रम कर बंगाल की शांति भंग ना करें ! - ममता बॅनर्जी
/
0 Reviews
/ Write a Review
1949 Views
बंगाल में दुर्गापूजा पारंपरिक रूप से मनाई जाती है, एेसा कहनेवाली ममता काे क्या यह पता नही कि, विजयादशमी पर शस्त्र पूजन करना यह हिन्दुआें की परंपरा है आैर उसके पिछे धर्मशास्त्र है । हिन्दू शस्त्र को देवता का रुप मानकर उसे पूजते है । हिन्दू धर्म हिंसा को कभी प्रोत्साहन नही देता । हिन्दुआें की धर्म परंपराआें पर आंच डालनेवाली ममता कल जाकर कहीं विजयादशमी पर ही रोक ना लगा दे ।