हिन्दुआें को दिवाली की शुभकामनाएं देने को मौलाना ने बताया हराम,
/
0 Reviews
/ Write a Review
2205 Views
ट्विटर पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक मौलाना नजर आ रहे हैं जो वहां मौजूद लोगों से गैर मुसलमानों के दिवाली पर शुभकामनाएं देने को गैर इस्लामिक बताया है। मौलाना वीडियो में गैर मुसलमानों को शुभेच्छा देना और त्योहार में बनाए गए खास खाने को खाना ठीक है क्या ? इस सवाल का जवाब देते हुए मौलाना कहते हैं कि याद रखिए गैर मुसलमानों को उनके त्योहारों पर विश करना हराम है ! हैप्पी दिवाली नहीं बोल सकते। हैप्पी दशहरा नहीं बोल सकता। ऐसा आपने बोला मतलब आपने मान कुछ महिने पहले बिहार के एक मुस्लिम मंत्री द्वारा ‘जय श्री राम’ कहने पर उनके इस्लाम से खारिज होने की नौबत आ गई थी। वहां कुछ समय पहले दिवाली के समय लखनऊ में कुछ मुस्लिम महिलाओंद्वारा भगवान राम की आरती करने पर भी इस्लामिक जानकारों ने काफी एतराज जताते हुए उन्हें इस्लाम से निष्कासित करने की बात कही थी !
मौलाना का ये भाषण सुनकर कुछ सूत्र मन में आते है…
१. हिन्दुआें के प्रती नफरत की भावना फैलानेवाले इस मौलाना पर किसी भी सेक्युलरिस्ट लोगों ने कोर्इ बयान नहीं दिया है, ना किसी चैनल पर इसपर डिबेट का प्रारंभ हुआ है । क्या इस मौलाना के विरूद्ध बयान देने के लिए सेक्युलरिस्ट लोगों के पास हिम्मत नहीं है ?लिया हां कोई राम था, उसने रावण से जंग जीती थी। सीता को लाया था। कुछ लोग कहते हैं कि वो भी हमें ईद मुबारक कहते हैं। तो ये हमारा मसला है, क्या हमने उसकी गर्दन पकड़कर बोला था कि हमे ईद मुबारक बोलो ?