ऑस्ट्रेलिया को भायी भारत की पारंपारिक ‘खटिया’ !
/
0 Reviews
/ Write a Review
2050 Views
समय बीतने के साथ-साथ हम आधुनिक होते गए । आज पुरानी चीजों को छोड़कर हम आधुनिक सुविधाजनक चीजों के पीछे भाग रहे हैं । पुराने समय में हम सोने के लिए चारपाई का उपयोग करते थे । परंतु आज हममें से अधिकतर लोगों को ये तक पता नहीं होगा कि, आखिर चारपाई होती क्या है ?
आज भले हम इसके महत्व को भूल चुके हों परंतु सोशल मीडिया पर आजकल भारतीय चारपाई से जुड़ा एक विज्ञापन खूब वायरल हो रहा है ।
ये विज्ञापन ऑस्ट्रेलिया से है । इस विज्ञापन में चारपाई की कीमत ९९० डॉलर रखी गई है । अगर भारतीय रुपयों में बात की जाए तो इसकी कीमत लगभग ५० हजार है ! इतनी कीमत सुनकर शायद आप भी चौंक गए होंगे !
बता दें इस विज्ञापन में ये दावा किया गया है कि, ये पारंपरिक भारतीय बेड काफी आरामदायक है । ग्राहकों की मांग के आधार पर इसकी लंबाई और चौड़ाई घटाने-बढ़ाने का विकल्प भी ग्राहकों को दिया गया है । विज्ञापन में बताया गया कि, चारपाई मजबूत मोर्टिज़ और टेनन जॉइंट्स के साथ खूबसूरत मैपल लकड़ी से बनाया गया है । इसे हाथ से ही बनाया गया है । इसके अलावा ये भी दावा किया गया है कि ये सौ फीसदी ‘ऑस्ट्रलिया मेड’ है !
स्त्रोत : न्यूज 18