भारत में सभी प्रभू श्रीराम की संतानें, कोई बाबर का वंशज नहीं – गिरिराज सिंह
/
0 Reviews
/ Write a Review
3086 Views
पटना : भारतीय जनता पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि भारत में सभी राम की संतानें हैं, यहां कोई बाबर का वंशज नहीं है । राम मंदिर के संदर्भ में सवाल पूछे जाने पर गिरिराज सिंह ने कहा, ‘भारत के अंदर कोई भी बाबर का वंशज नहीं है । यहां सभी राम की संतानें हैं, राम के खानदान से हैं । अगर मैं धर्म परिवर्तन कर लूं तो क्या मेरे बच्चों के, आने वाली पीढियों के पूर्वज बदल जाएंगे । वे तो हिन्दू ही रहेंगे ।’
राम मंदिर के संदर्भ में सवाल पूछे जाने पर गिरिराज सिंह ने कहा, ‘भारत के अंदर कोई भी बाबर का वंशज नहीं है । यहां सभी राम की संतानें हैं, राम के खानदान से हैं । अगर मैं धर्म परिवर्तन कर लूं तो क्या मेरे बच्चों के, आने वाली पीढियों के पूर्वज बदल जाएंगे । वे तो हिन्दू ही रहेंगे ।’
केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘राम मंदिर भारत में नहीं बनेगा तो क्या पाकिस्तान में बनेगा ? राम मंदिर का निर्माण अयोध्या में ही होगा और इसके लिए हिन्दू-मुस्लिमों को साथ आना होगा । मुसलमानों में भी शिया समुदाय के लोग तैयार हैं, परंतु सुन्नी नहीं तैयार हैं । सुन्नियों को भी शिया समुदाय की तरह मान लेना चाहिए ।’
स्त्रोत : नवभारत टाइम्स