‘बहन होगी तेरी’ के फर्स्ट लुक में भगवान शिवजी को दिखाया मॉर्डन ‘शिव’ के रुप में
/
0 Reviews
/ Write a Review
1986 Views
बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव की फिल्म ‘बहन होगी तेरी’ का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है और राजकुमार राव को इसमें मॉर्डन भगवान शिव के रूप में दर्शाया गया हैं। फिल्म के पहले पोस्टर में उन्हें शिव की वेशभूषा में बाइक पर बैठे दिखाया है।
एक इंटरव्यू में खुद राजकुमार ने बताया कि, फिल्म में वो गट्टू का किरदार निभा रहे हैं जो कि एक जागरण मंडली में काम करता है। इस मंडली को श्रुति हासन चलाती हैं, जो कि इस फिल्म की लीड हीरोइन हैं। इस जागरण मंडली में गट्टू भगवान शिव की अभिनय करता है। इस फिल्म के निर्देशक अजय के पन्नालाल हैं।
धर्माभिमनाी हिन्दू निम्न पतेपर अपना निषेध व्यक्त कर रहे है :
Twitter : https://twitter.com/BHTtheFilm
नितीन उपाध्याय (Producer) : nitinupadhyaya@gmail.com
स्त्रोत : अमर उजाला