मुहम्मद साहब ने जिसे धर्म बताया , उधर किसी का ध्यान ही नहीं है | उन्होंने कहा कि जिस पुरुष का एक भी स्वास् उस खुदा के नाम के बगैर खाली जाता है , उससे खुदा कयामत में वैसे ही पूछता है , जैसे किसी पापी से पाप के बदले में पूछा जाए | जिसकी सजा है हमेशा हमेशा के लिए दोजख | कितने सच्चे मुसलमान हैं , जिनका एक भी श्वास खाली न जाता हो ? करोड़ों में कदाचित ही कोई हो | शेष तो सभी के स्वाश खाली ही जाते हैं , जिसकी…
_*"आखिर यह भी तो नहीं रहेगा।"*_ _एक फकीर अरब में हज के लिए पैदल निकला। रात हो जाने पर एक गांव में शाकिर नामक व्यक्ति के दरवाजे पर रूका। शाकिर ने फकीर की खूब सेवा किया। दूसरे दिन शाकिर ने बहुत सारे उपहार दे कर विदा किया। फकीर ने दुआ किया -"खुदा करे तू दिनों दिन बढता ही रहे।"_ _सुन कर शाकिर हंस पड़ा और कहा -"अरे फकीर! जो है यह भी नहीं रहने वाला है"। यह सुनकर फकीर चला गया ।_ _दो वर्ष…